ब्रह्मांड/मंदाकिनी/निहारिका/डार्क मैटर/डॉप्लर विस्थापन/सुपरनोवा/क्यूपर बेल्ट/Universe / Mandakini / Nebula / Dark Matter / Doppler Displacement / Supernova / Cooper Belt
ब्रह्मांड
जो आकाश हमे दिखाई देता है वास्तव में वह काला, अनंत अंतरिक्ष है । ब्रह्मांड जिसमे आकाशीय धूल-कण, उल्कापिंड, ग्रह-उपग्रह, तारें, मंदाकिनियाँ आदि शामिल है । इस अनंत अंतरिक्ष मे जो तारें दिखाई देतें हैं, वे ऊर्जा को मुक्त कर रहे होते हैं तथा उनसे प्रकाश का उत्सर्जन हो रहा होता है ,साथ-ही-साथ उन प्रकाश के अपवर्तन के कारण आकाशीय पिंड भी दिखाई देते है।
मंदाकिनी
यह तारों, धूल-कणों और गैसों का विशाल पुंज होता है । अनुमानत:आकाशगंगा या मंदाकिनी में10का घात11 तारें होते है । हमारा सौरमंडल ऐरावत पथ का एक भाग है, जो सर्पिल संरचना है।
निहारिका
यह अत्यंत प्रकाशमान आकाशीय पिंड है , जो धूल एवं धूलकणों से मिलकर बना हुआ है। निहारिका को सौरमंडल का जनक माना जाता है । इसके ध्वस्त होने व क्रोड बनने की शुरुआत लगभग 5 से 5.6 अरब वर्षो पहले हुई। ग्रह लगभग 4.6 से 4.56 वर्ष पहले बने।
डार्क मैटर
क्या समूचे ब्रह्मांड का पदार्थ घनत्व केवल मंदाकिनियों, तारों और ग्रहों आदि के द्रव्यमान से निर्धारित होता है? वैज्ञानिक इसका जवाब नही में देते हैं । उनका मानना है कि ब्रह्मांड में ऐसे पदार्थ मौजूद हैं जो अदृश्य है और ब्रह्मांड का 90-95% द्रव्यमान इसी अदृश्य पदार्थ के कारण है । वैज्ञानिकों ने इसे डार्क मैटर का नाम दिया है।
डॉप्लर विस्थापन
इसमे आकाशगंगाओं से आने वाले प्रकाश के स्पेक्ट्रम के आधार पर ब्रह्मांड के विस्तार के बारे में बताया गया है । यदि स्पेक्ट्रम में रक्त विस्थापन हो तो प्रेक्षित आकाशगंगा पृथ्वी से दूर भाग रही है और यदि स्पेक्ट्रम में बैंगनी विस्थापन हो तो प्रेक्षित आकाशगंगा पृथ्वी के पास आ रही है । यही डॉप्लर विस्थापन है । चूँकि स्पेक्ट्रम में रक्त विस्थापन की घटना के प्रमाण मिले हैं ,अतः आकाशगंगा दूर भाग रही है।
तारामंडल
यह तारों का समूह है । इसकी विशिष्ट काल्पनिक कृतियों के आधार पर इसका नामकरण किया गया है । हाइड्रा सबसे बड़ा तारा है।
क्वैसर
ये वे आकाशीय पिंड हैं, जो आकार में आकाशगंगा से छोटे होते हैं, लेकिन उससे अधिक मात्रा में ऊर्जा का उतर्जन करते है । इसकी खोज 1962 ई. में की गयी थी ।
तारें
आकाशगंगा में गैस एवं धूल के बादल होते हैं, इन तारों का निर्माण संभवतः उन्ही से होता है। यह निरंतर ऊर्जा मुक्त करती रहती है।
सुपरनोवा
जब तारों के कोर में ईंधन समाप्त होने लगता है, तब तारे मृत्यु को प्राप्त होते है । मृत होते तारे में अनंत विस्फोट होता है, जिससे कुछ देर के लिए तीव्र प्रकाश उत्पन्न होता है, इसे सुपरनोवा विस्फोट कहा जाता है। विस्फोट के पश्चात तारे के अत्यधिक सघन कोर का भाग न्यूट्रॉन तारा कहलाता है।
छोटे आकार का होने के कारण न्यूट्रॉन तारा तीव्र गति से घूर्णन करता है एवं विद्युत चुम्बकीय किरणों का विकिरण करता है । ऐसे तारो को पल्सर कहा जाता है । काफी बड़े तारे विस्फोट के बाद ब्लैक होल में परिवर्तित हो जाते है। अत्यधिक गुरुत्वाकर्षण बल होने के कारण ब्लैक होल से कोई भी पदार्थ या प्रकाश किरण बाहर नही निकल पाती है।
छोटे आकार का होने के कारण न्यूट्रॉन तारा तीव्र गति से घूर्णन करता है एवं विद्युत चुम्बकीय किरणों का विकिरण करता है । ऐसे तारो को पल्सर कहा जाता है । काफी बड़े तारे विस्फोट के बाद ब्लैक होल में परिवर्तित हो जाते है। अत्यधिक गुरुत्वाकर्षण बल होने के कारण ब्लैक होल से कोई भी पदार्थ या प्रकाश किरण बाहर नही निकल पाती है।
क्यूपर बेल्ट
यह मलबों की वृहत पट्टी है, जो क्षुद्रग्रह के ही समान है, परंतु यह बर्फ से निर्मित है ।नेप्च्यून के बाद इसकी उपस्थिति मिलती है।
क्षुद्रग्रह पट्टी से 20 गुना बड़ी एवं 20 से 200 गुना मलबा से आबद्ध है इसमें मुख्यतः अमोनिया, मीथेन एवं बर्फ है।
क्यूपर बेल्ट की खोज 1992 में कई गयी थी। ऐसा विश्वास किया जाता हैं कि धूमकेतु का आगमन इन्ही बेल्टों से होता है।
क्षुद्रग्रह पट्टी से 20 गुना बड़ी एवं 20 से 200 गुना मलबा से आबद्ध है इसमें मुख्यतः अमोनिया, मीथेन एवं बर्फ है।
क्यूपर बेल्ट की खोज 1992 में कई गयी थी। ऐसा विश्वास किया जाता हैं कि धूमकेतु का आगमन इन्ही बेल्टों से होता है।
The universe
The sky which we see is actually black, infinite space. Universe that contains celestial dust particles, meteoroids, planetary satellites, stars, galaxies etc. The stars which are visible in this infinite space are freeing the energy and they are emitting light, as well as celestial objects also appear due to the refraction of those light.
Mandakini
It is a huge mass of stars, dust particles and gases. It is estimated that 10 galaxies are 11 stars in the galaxy or in Mandakini. Our solar system is a part of the Aaravat Path, which is the spiral structure.
Nebula
It is a highly celestial celestial body, made up of dust and dust. Nebula is considered to be the father of the solar system. Its demolition and development of the crude has started about 5 to 5.6 billion years ago. The planet became approximately 4.6 to 4.56 years ago.
Dark Matter
Does the material density of the entire universe be determined by the masses of galaxies, stars and planets etc.? The scientists do not respond. He believes that there are substances present in the universe that are invisible and 90-95% of the universe is due to this invisible matter. Scientists named it dark matter.
Doppler displacement
It has been explained about the expansion of the universe based on the spectrum of light coming from galaxies. If there is blood displacement in the spectrum, the observed galaxy is running away from the Earth and if the spectrum is purple displacement then the observed galaxy is coming to the Earth. This is Doppler displacement. Since the evidence of the occurrence of blood displacement has been found in the spectrum, so the galaxy is running away.
Constellation
This is a group of stars. It has been named on the basis of its distinctive fictional works. Hydra is the biggest star.
Quasar
These are the celestial bodies, which are smaller than the galaxy in size, but they produce higher amounts of energy. It was discovered in AD 1962.
The stars
There are clouds of gas and dust in the galaxy, these stars are probably formed from them. It keeps releasing energy constantly.
Supernova
When the fuel starts to finish in the core of the stars, then stars receive death. An infinite explosion occurs in the star that was dead, causing light to appear for some time, it is called a supernova explosion. After the explosion, part of the very dense core of the star is called neutron star.
Due to being small size, the neutron star rotates at very fast and radiates electromagnetic rays. Such stars are called pulsars. Large stars convert into black holes after the explosion. Due to excessive gravitational force, any material or light ray can not escape from the black hole.
Due to being small size, the neutron star rotates at very fast and radiates electromagnetic rays. Such stars are called pulsars. Large stars convert into black holes after the explosion. Due to excessive gravitational force, any material or light ray can not escape from the black hole.
Cooper belt
It is a large band of wrecks, which is similar to the asteroid, but it is made of ice. Its presence after Neptune.
The asteroid is bound by 20 times bigger and 20 to 200 times debris, mainly in ammonia, methane and ice.
The discovery of the cooper belt was a lot in 1992. It is believed that the comet's arrival is from these belts.
The asteroid is bound by 20 times bigger and 20 to 200 times debris, mainly in ammonia, methane and ice.
The discovery of the cooper belt was a lot in 1992. It is believed that the comet's arrival is from these belts.
Comments
Post a Comment
plz comment....