भूकम्पीय तरंगों के प्रकार/Types of seismic waves
भूकंप से तीन प्रकार की तरंगों का निर्माण होता है-
1. P तरंगें-(प्राथमिक या अनुदैर्ध्य या संपीडित तरंगें)
P तरंगें ध्वनि की तरह ही फैलती है फलत: ये ठोस ,गैस व द्रव तीनों माध्यम से होकर गुजरती है।
सिस्मोग्राफ पर सर्वप्रथम इसी तरंग का आविर्भाव होता है।ये तरंगें आगे पीछे धक्का देती हुई आगे बढ़ती है।ठोस माध्यम में P तरंगों की गति 7.8km/sec होता है।
2. S तरंगे(द्वितीयक या अनुप्रस्थ तरंगें)
इस तरंग का संचरण वेग अपेक्षाकृत कम होता है।यह केवल ठोस माध्यम से ही गुजर सकती है।इसकी गति 4.5 से 6 km/sec होती है।
3. L तरंगें(धरातलीय तरंगे)
इस तरंग का संचरण केवल धरातल पर होता है।इसका वेग सबसे कम होता है(1.5 से 3km/sec)।ये धरातल पर सबसे अंत मे पहुँचती है।इसका भ्रमण पथ उत्तल(कॉन्वेक्स)होता है।यह आड़े-तिरछे (Zig-Zag) धक्का देकर चलती है फलत: सर्वाधिक विनाशक होती है।
Three types of waves are produced from earthquake-
1. P waves- (primary or longitudinal or compressed waves)
P waves spread like sound, so that the concrete, the gas and the fluid pass through the three mediums.
The first wave on this is the appearance of the wave. The wave moves forward further, and the speed of the P waves is 7.8km / sec.
2. S waves (secondary or transverse waves)
The transmission velocity of this wave is relatively low.This can only pass through solid medium. Its speed is 4.5 to 6 km / sec.
3. L waves (surface waves)
This wave is transmitted only on the surface. Its velocity is lowest (1.5 to 3km / sec), it reaches the end at the end. Its navigation path is convex. It is surrounded by Zig- Zag moves by pushing it, therefore, the most destructive.
Comments
Post a Comment
plz comment....