ध्रुवीय उपग्रह प्रमोचन यान/PSLV/Polar launch vehicle system

आज भारत ने ध्रुवीय उपग्रह प्रमोचन यान (PSLV) के द्वारा सुदूर संवेदन उपग्रहों के प्रमोचन में विशिष्टता हासिल कर ली है। अब तक PSLV की 20 से अधिक सफल उड़ाने सम्पन्न हो चुकी है।
"PSLV एक चार चरणों वाला ध्रुवीय प्रक्षेपण यान है, जिसके प्रथम व तृतीय चरण में ठोस प्रणोदक (ईंधन) तथा द्वितीय व चतुर्थ चरण में द्रव प्रणोदक का प्रयोग किया गया है।
इसरो द्वारा PSLV का विकास 1200 Kg वर्ग के सुदूर संवेदन उपग्रहों को 900 Km ऊँचाई तक कि ध्रुवीय सूर्य समकालिक कक्षा में स्थापित करने के उद्देश्य से किया गया था।

Today, India has gained distinction in the launch of remote sensing satellites through the Polar Satellite Launch Vehicle (PSLV). So far, more than 20 successful PSLV flights have been completed.
"PSLV is a four-phase polar launch vehicle, with its first and third stage solid propellant (fuel) and fluid propellants used in the second and fourth phase.
PSLV was developed by ISRO for the purpose of setting up 1200 Kg class remote sensing satellites in the polar sun synchronous orbit up to 900 Km altitude.

Comments

Popular posts from this blog

वर्षाऋतु/Rainy season/Varsha ritu

ब्रह्मांड/मंदाकिनी/निहारिका/डार्क मैटर/डॉप्लर विस्थापन/सुपरनोवा/क्यूपर बेल्ट/Universe / Mandakini / Nebula / Dark Matter / Doppler Displacement / Supernova / Cooper Belt

भूकम्पीय तरंगों के प्रकार/Types of seismic waves