सूर्यग्रहण(Solar Eclipse),surya grahan

जब सूर्य व पृथ्वी के बीच चन्द्रमा आ जाता है, तो पृथ्वी के जिन क्षेत्रों में चंद्रमा सूर्य को ढक लेता है वहाँ सूर्यग्रहण(Solar Eclipse) होता हैं।
सूर्यग्रहण पूर्ण या आंशिक हो सकता है।पूर्ण सूर्यग्रहण में सूर्य का कोरोना भाग दिखाई देता है। यहाँ उल्लेखनीय है कि चन्द्रमा पश्चिम दिशा से सूर्य को ढकना आरम्भ करता है और आकाश में नीला-काला दिखाई देता है। वर्ष में न्यूनतम 2 तथा अधिकतम 5 सूर्यग्रहण हो सकते हैं। अंधकारमय काल अवधि अधिकतम 7 मिनट 40 सेकेंड हो सकती है। औसतन यह अवधि 2.5 मिनट होती है।
सूर्यग्रहण को कभी भी नग्न आँखों से नही देखना चाहिए, क्योंकि सूर्यग्रहण के समय कोरोना के विकिरण (पराबैंगनी किरणों) से भी आँखें चले जाने का खतरा रहता है।
When the moon approaches between the Sun and the Earth, in the areas of the Earth, where the Moon covers the Sun, there is a Solar Eclipse.
The solar eclipse can be full or partial. In the complete solar eclipse, the corona part of the sun appears. It is noteworthy here that the moon starts to cover the sun from the west direction and the sky appears blue-black. Minimum 2 and maximum 5 solar eclipse can occur in the year. The dark period may be up to 7 minutes and 40 seconds. On average, this period is 2.5 minutes.
The solar eclipse should never be seen with the naked eye, because at the time of solar eclipse, the risk of coronary radiation (ultraviolet rays) is going to go away.

Comments

Popular posts from this blog

वर्षाऋतु/Rainy season/Varsha ritu

ब्रह्मांड/मंदाकिनी/निहारिका/डार्क मैटर/डॉप्लर विस्थापन/सुपरनोवा/क्यूपर बेल्ट/Universe / Mandakini / Nebula / Dark Matter / Doppler Displacement / Supernova / Cooper Belt

भूकम्पीय तरंगों के प्रकार/Types of seismic waves