श्रम विभाजन और जाति प्रथा/bseb class 10 hindi
Q. जातिप्रथा भारत में बेरोजगारी की एक प्रमुख और प्रत्यक्ष कारण कैसे बनी हुई है?
Ans- जातिप्रथा भारत में बेरोजगारी का एक प्रमुख और प्रत्यक्ष कारण बनी हुई है क्योंकि व्यक्ति को जाति आधारित पेशा ही चुनने की अनुमति है चाहे उसे उस कार्य मे रुचि हो या न हो।
हम जानते हैं कि जिस कार्य मे मनुष्य की रुचि नही होती उस कार्य मे वह सफल नही होता और यह बेरोजगारी को जन्म देती है।
अत: स्पष्ट है कि जातिप्रथा भारत मे बेरोजगारी की एक प्रमुख और प्रत्यक्ष कारण बनी हुई है।
Absolutely right answer
ReplyDelete