श्रम विभाजन और जाति प्रथा/bseb class 10 hindi

Q. जाति भारतीय समाज मे श्रम विभाजन का स्वाभाविक रूप क्यों नही कही जा सकती?

Ans- जाति भारतीय समाज मे श्रमविभाजन का स्वाभाविक रूप नही ले सकती क्योंकि जातिगत श्रमविभाजन श्रमिकों की रुचि व कार्यकुशलता के आधार पर नही होता बल्कि माता के गर्भ में ही श्रम विभाजन कर दिया जाता है। अंतत: यह व्यवस्था विवशता, अकुशलता और अरूचिपूर्ण होने के कारण गरीबी और अकर्मण्यता को बढ़ावा देती है।

Comments

Popular posts from this blog

अक्षांश रेखा/Latitude/Akshansh rekha

भूकम्पीय तरंगों के प्रकार/Types of seismic waves

ब्रह्मांड/मंदाकिनी/निहारिका/डार्क मैटर/डॉप्लर विस्थापन/सुपरनोवा/क्यूपर बेल्ट/Universe / Mandakini / Nebula / Dark Matter / Doppler Displacement / Supernova / Cooper Belt